Friday, 18 December 2020

पाठ 6 मैं और मेरी सवारी

0 comments

पाठ 6 मैं और मेरी सवारी

 













आगे घरा, पीछे घरा,
जंजीर पड़ी है पांव मेंl
हैंडल घुमाओ, रास्ता बदलो
पहुंचो शहर और गांव मेंll

प्यारे बच्चों! क्या इस पहेली में तुम्हें पहचान पाए हो कि मैं कौन हूं?

शाबाश! आपने बिल्कुल ठीक पहचानाl मैं साइकिल ही हूं, जिसे बाईसाइकिल भी कहते हैंl जिसका अर्थ है- दो पहिए वाली सवारीl

आज मैं अपने बारे में आपको कुछ बताती  हूं-मैं बच्चों- बूढ़ों, नौजवान, लड़के-लड़कियों, अमीर- गरीब सभी  की हमसफ़र  हूंl मेरे पूर्वज पहियों पर घूमने मेष के  शौकीन थेl बुजुर्ग काम करते हुए जल्दी नहीं थकते, किंतु तुम बच्चे थोड़ा सा काम करते थक जाते होl इसका राज बताऊं क्या है? दरअसल, उन्होंने बचपन से लेकर अब तक  मुझे साथ रखा हैमेरे साथ मित्रता निभाई हैl मेरी सवारी करने पर पसीना आने से शरीर के रोम खुल जाते हैं जिससे स्फूर्ति आती हैl मेरी सवारी एक  संपूर्ण व्यायाम हैl मैं रोगों को कोसों दूर भगति हूंl डॉक्टर भी मेरी सवारी करने की सलाह देते हैंl उत्तम स्वास्थ्य के लिए मेरी सवारी सबसे अच्छी हैl

पहिए के आविष्कार के बाद 1839 .में स्कॉटलैंड के लोहार मैकमिलन ने मेरा अविष्कार कियाl शुरू में मेरा अगला  पहिया छोटा और पिछला बड़ा था  परंतु अचानक ब्रेक लगाने जा कोई बाधा आने से चालक मुंह के बल गिरता थाl इस कारण मेरा रूप उल्ट गयाl मेरा अगला पहिया बड़ा और पिछला पहिया छोटा  किया गया किंतु मेरा यह  रूप भी सफल हुआ क्योंकि इसमें अचानक साइकल रुकने पर चालक पीठ के बल गिरता थाl मेरे रूप में फिर से सुधार लाया गयामेरे दोनों पहियों को समान रुप दिया गया ताकि  चालक को किसी प्रकार का कोई नुकसान उठाना पड़ेl आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां मेरे विकास में लगी हैl अनेक रंगों के  आकर्षक साइकिलट्राईसाइकिल, फैंसी साइकिल, रेस एक्सरसाइज़र बच्चों की साइकिल का उत्पादन कर रही हैl जहां तक के बैटरी वाला और  गियरों वाला साइकिल भी बाजार में उपलब्ध हैl जिसमें गियर बदलकर गति बढ़ाई जा घटाई जा सकती हैl गियर वाली साईकिल की सवारी करते समय तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानव हवा से बातें कर  रहे होl

आज महंगाई का युग हैl हाथी पालने-घोड़े रखने का तो जमाना ही नहीं हैl प्रत्येक मोटर गाड़ी को महीने में कम से कम हम 30 लीटर पेट्रोल चाहिएl या यूं  कहे के संसार में बिना खुराक के चलने वाली कोई सवारी बनी ही नहीं हैl मैं एकमात्र  ऐसी सवारी हूं, जो तो हरियाली को खत्म करती है, सैकड़ों लीटर पेट्रोल पीती है, टनो    कोयले और बिजली की खपत करती हैl

जब कभी पेट्रोल डीजल वाली गाड़ी बिगड़ जाए तो धक्का लगाने वाले को नानी याद जाती है लेकिन मेरे पंक्चर होने का खराब हो जाने पर मैं आपको ज्यादा तंग नहीं करती बल्कि जब उतरकर आप हैंडल पकड़कर चलते हो तो मैं इसमें आपका निशान करती हुई चल पड़ती है मुझे संभालना चलाना दोनों ही सरल हैl

थोड़ी दूरी की यात्रा के लिए जैसे घर से स्कूल जा गांव से शहर तक तो आप मेरी सवारी करके भी पहुंच सकते लेकिन  शहर या गांव से बहुत दूर कहीं जाने के लिए मोटर गाड़ी की सवारी भी करनी पड़ती हैl इन मोटरगाड़ियों से निकलने वाला धुआं वायु प्रदूषण और  ऊंची आवाज धवन प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैl मैं शोरगुल करती हूं, ही प्रदूषण फैलाती हूंl मैं तो पर्यावरण हिताशी हूंlतभी तो चीन के लोग मेरा सबसे अधिक प्रयोग करते हैंlमैं होलैंड की राष्ट्रीय सवारी हूंl

मैं खेल मुकाबलों में भी विशेष स्थान पाती हूंl खेल दिवस में धीमी गति और तेज गति के साइकिल दौड़ के मुकाबले होते हैं इस तरह  विजेता को  तमगा दिलाती हूंl दुर्घटना की दृष्टि से सबसे सुरक्षित मेरे सवारी ही हैl इसका यह मतलब कदापि नहीं कि मुझे अंधाधुंध चलाया जाएl मेरी सवारी करते समय यातायात के नियमों का पालन जरूर किया करोl जिससे दुर्घटना होगी ही नहींl आप और मैं स्वस्थ जीवन बिताएंगेl

मेरी स्वारी करो वातावरण दूषित होने से बचाने में मेरी सहयोगी बनो तार के आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध वातावरण और खनिज तेल बचा पाए यदि आप मुझे साथ रखोगे तो मैं आपकी सेहत और पर्यावरण को ठीक रख पाऊंगीl

 

3.  निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखो?

( )  दो पहिए वाली सवारी को क्या कहते हैं?

1.  दो पहिए वाली सवारी को साइकिल कहते हैंl

()   बुजुर्गों के स्वास्थ्य का राज क्या है?

2.  बुजुर्गों के स्वस्थ का राज चलाना था क्योंकि वह बचपन से लेकर बुढ़ापे तक साइकिल का प्रयोग करते आए हैं जिससे उनका शरीर स्वास्थ्य रहताथा

( )  साइकिल का आविष्कार  किसने और कब किया?

3.  पहिए के आविष्कार के बाद ही 1339 . में स्कॉटलैंड के लोहार मैकमिलन ने साइकिल का आविष्कार कियाl

()  यदि थोड़ी दूर  जाना हो तो कौन सी सवारी उत्तम है?

4.  यदि थोड़ी दूर जाना हो तो साइकिल की सवारी उत्तम है

()  खेल दिवस पर साइकिल दौड़ के मुकाबले कौन-कौन से होते हैं?

6.  खेल दिवस पर साइकिल दौड़ के मुकाबले तेज गति और धीमी गति होते हैंl

 

4.  निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार या पांच वाक्यों में लिखें?

 

( )  उत्तम   स्वास्थ्य के लिए साइकिल की सवारी अच्छी है, कैसे ?

1.  उत्तम स्वास्थ्य के लिए साइकिल की सवारी अच्छी है, क्योंकि सवारी करने पर पसीना आने से शरीर के रोम खुल जाते हैंl जिससे स्फूर्ति आती हैl  साइकिल की सवारी एक संपूर्ण व्यायाम हैl साइकल रोगों को कोसों दूर भगाती है डॉक्टर भी साइकिल की सवारी करने की सलाह देते हैंl

()  साइकिल पर्यावरण हितैषी है, कैसे?

2.  मोटर गाड़ियों से निकलने वाला धुआं वायु प्रदूषण और ऊंची आवाजें धवन प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं करीना शोरगुल करती है ना ही प्रदूषण फैलाती है वह तो   प्रायवर्णन  हिताशी  हैl

()  साइकिल चलाने के क्या लाभ है? लिखो

3.   साइकिल चलाने के लाभ  निम्नलिखित है;

1.  इससे हमारे शरीर में पसीना आता है जिससे रूम खुल जाते हैं

2.  लाने से शरीर में स्फूर्ति आती है

3.  साइकल हमें  बीमारियों से दूर रखती है

4.   साइकिल चलाने से वायु प्रदूषण और धवन प्रदूषण नहीं होता

5.  साइकिल चलाने से वातावरण दूषित नहीं होताl