Friday 18 December 2020

पाठ 2 सबसे बड़ा धन

1 comments

पाठ 2 सबसे बड़ा धन











 


बहुत समय पहले की बात है    की    मुक्तसर आश्रम में कपिल मुनि रहते थे  1 दिन उस  मुनिके पास एक गरीब आदमी राहुल आया   कपिल मुनि ने  उससेआने का कारण पूछा तो वह  कहने लगा, बाबा जी कोई ऐसा उपाय बताओ कि मेरे पास भी बहुत धन हो जाए  अथवा कोई ऐसा मंत्र ही सिखा दो जिससे  मैं इतना धन कमा लूं कि जीवन भर मुझे कमी रहे और मैं आराम से बैठ कर खा सकूं
कपिल मुनि ने थोड़ी देर तक सोचा, फिर राहुल से पूछा, अच्छा ,पहले यह बताओ क्या तुम्हारे  पास बिल्कुल भी      धन  नहीं है ? राहुल  ने      गिड़गिड़ाते   हुए कहा, नहीं, महाराज, एक पैसा भी नहीं है कपिल मुनि ने फिर पूछा, कोई मकान, कोई खेत ,कोई तो होगा ? राहुल ने दुखी होकर कहा ,कुछ भी नहीं  है
कपिल मुनि बोले,   अच्छा शायद तो अपनी दोनों आंखें मुझे दे दे ,तो मैं तुम्हें ₹100000 दूंगा
राहुल ने कुछ देर सोचा और बोला  ,फिर मैं देखूंगा कैसे? नहीं ,आंखें तों में नहीं दे सकता
मुनि फिर बोले ,अच्छा तो दोनों हाथ दे दे
राहुल सोच में पड़ गया फिर बोला ,फिर मैं काम कैसे करूंगा? हाथ देकर  तो मैं कुछ भी नहीं कर सकूंगा यह नहीं हो सकता
मुनि ने कहा , अगर तो अपने दोनों पैर दे सके तो मैं तुझे ₹200000 दे सकता हूं
राहुल बहुत घबराया और कहने लगा, पैरों के बिना तो मैं चल फिर भी नहीं सकूंगा ही सकूंगा    कहीं जा सकूंगा इसलिए  पैर तो मैं बिल्कुल नहीं दे सकता
कपिल मुनि को गुस्सा गया  वह बोले , सोच लो ,तुम्हें धन चाहिए और मैं तुम्हें धन देना चाहता हूं परंतु जब तू कुछ देगा, तभी तो बदले में  तुझे धन मिलेगा  यदि तुम अपना मुख मुझे दे दे तो मैं  तुझे ₹1000000 दे सकता हूं
राहुल कपिल मुनि की बात सुनकर हैरान रह गया  वह बोला, मुनिराज ! यदि मैं अपना मुख ही आपको दे दूंगा तो मैं कैसे  खाऊंगा? कैसे पी लूंगा? खाए पिए बिना      जीवित  कैसे रहूंगा  किसी से बात कर सकूंगा  आप बताएं फिर धनवान बनने का लाभ ही क्या है
अब तो कपिल मुनि तंग गया  वह बोले तुम देना तो कुछ भी नहीं चाहते बिना कुछ दिए ही धन प्राप्त करना चाहते हो क्या कभी ऐसा हो सकता है ?मैं जो तुमसे लेना चाहता हूं उसमें से भी नहीं दे सकते अच्छा , तुम ही बताओ कि तुम क्या दे सकते हो
राहुल ने बहुत सोचा ,पर उसकी समझ में कुछ नहीं आया कि अपने शरीर का कौन सा अंग देकर लाखों रुपए प्राप्त कर ले कुछ नहीं बोला तो कपिल मुनि ने फिर पूछा, क्या तुम केवल अपनी जीभ मुझे दे सकते हो?
राहुल ने कहा ,नहींमुनिराज ,कभी नहीं
कपिल मुनि मुस्करा  पढ़े और बोले,अरे मूर्ख! तुम तो कहता था कि मेरे पास एक पैसा भी नहीं है भगवान ने तुझे एक एक अंक लाखों रुपए रुपए का दे रखा है स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा धन है मेहनत कर और  कमाकर   खा  इससे ही तुम्हें जीवन भर सुख मिलेगा
राहुल सब कुछ समझ गया और उसने मेहनत करनी शुरू कर दी  देखते ही देखते वह अमीर बन गया 

 

3.  निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दे:-

(क)  कपिल मुनि के आश्रम का क्या नाम था?

1.  मुनि के आश्रम का नाम मुकतसर था

(ख)  राहुल कैसा आदमी था?

2.  राहुल एक गरीब आदमी था

(ग)  मुनि ने सबसे पहले राहुल से क्या मांगा?

3.  मुन्नी ने राहुल से सबसे पहले उसकी आंखें मांगी थी

(घ)  कपिल मुनि ने राहुल से 1000000 रुपएके बदले में क्या मांगा?

4.  कपिल मुनि ने राहुल से 1000000 रुपए के बदले में उसका मुख मांगा था

 

4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन या चार वाक्य में लिखें:-

 

(क) कपिल मुनि राहुल से दोनों आंखें मांगने राहुल ने क्या जवाब दिया?

1.  कपिल मुनि द्वारा राहुल से दोनों आंखें मांगने पर राहुल ने जवाब दिया कि  "फिर मैं देखूंगा कैसे? नहीं, आंखें तो मैं नहीं दे सकता"

 

(ख) मुनि द्वारा दोनों हाथ मांगने पर राहुल सोच में क्यों पड़ गया?

2.  मुनि द्वारा दोनों हाथ मांगने पर राहुल सोच में इसलिए पड़ गया कि अगर उसने मुन्नी को दोनों हाथ दे दिए तो वह  कुछ नहीं कर पाएगा

 

( घ) मुनि द्वारा 1000000 रुपए का लालच देने पर भी राहुल ने  अपना  मुख उन्हें क्यों नहीं दिया?

3.  मुन्नी 1000000 रुपए का लालच देने पर भी राहुल ने अपना मुख उन्हें इसलिए नहीं दिया क्योंकि वह सोचने लगा कि अगर उसने अपना मुख उन्हें दे दिया तो वह कैसे खाएगा? कैसे पिएगा? खाए पिए बिना जीवित कैसे रहेगाl ना किसी से बात कर सकेगाl

 

(ड़)  कपिल मुनि के   द्वारा दी गई सीख से राहुल के जीवन में  क्या असर पड़ा?

5.  कपिल मुनि द्वारा दी गई सीख  से राहुल  ने जीवन भर में मेहनत करनी शुरू कर दीl जिससे वह बहुत अमीर हो गया थाl

 

(च)  मुनि ने सबसे बड़ा धन किसे कहा?

6.   स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा धन हैl इससे मेहनत कर और  कमाकर खा lइससे ही तुम्हें जीवन भर सुख मिलेगाl